Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

अचीवर्स पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने जीता दिल

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर
मंगला चौक और गतौरी स्थित बचपन एवं अचीवर्स पब्लिक स्कूल में  वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों और अभिभावकों की खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे विभाग के श्री प्रवीण पांडे और श्री कौशिक मित्रा रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर के उपायुक्त खजांची कुम्हार तथा अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोहन शाह मौजूद रहे। स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रिंसिपल प्रीति चौहान, डायरेक्टर चंद्रराज सिंह चौहान और असिस्टेंट डायरेक्टर देविका चौहान सहित दोनों ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल्स एवं अभिभावक उपस्थित थे।


मां सरस्वती की आराधना से शुरुआत के बाद प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उत्कृष्ट परिणाम, 100% उपस्थिति और रचनात्मक गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका श्रुति कुमार को भी 100% उपस्थिति के प्रोत्साहन हेतु सम्मान दिया गया।
गणेश वंदना, शिवतांडव, हनुमान चालीसा, नारी शक्ति, ओलंपिक और महिला क्रिकेट थीम पर प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने। इस दौरान विद्यालय की पहली वार्षिक पत्रिका ‘अचीवर्स क्रॉनिकल’ का विमोचन किया गया तथा मैथ्स मैराथन के विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं वंदना वर्मा, प्रतिभा चौहान, अंजली सिन्हा और हेपशिबा मसीह ने किया। आयोजन की सफलता में दोनों ब्रांच के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अगर चाहें तो मैं इसे और छोटा (150–200 शब्द) या और विस्तृत बना दूँ, या स्थानीय अखबार की भाषा/फ़ॉन्टिंग के अनुसार हेडिंग बदल दूँ — बताइए।

Letest posts

Latest