अटल जी के योगदान और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी पर जोर
कोटा। अटल स्मृति वर्ष–2025 के अवसर पर कोटा स्थित साहू धर्मशाला में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड के सामूहिक श्रवण से हुई। प्रधानमंत्री के विचारों ने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक सोच, सेवा-भाव और राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी। सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जनहितकारी निर्णयों, विकास दृष्टि और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनके योगदान का विस्तार से उल्लेख किया गया।


— प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा (ग्रामीण बिलासपुर) ने इस अवसर पर कहा कि “अटल जी ने राजनीति को सेवा और संवेदनशीलता का माध्यम बनाया। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए हर गांव–हर बस्ती तक विकास और न्याय पहुंचाना है। संगठन तभी मजबूत होगा, जब हमारा काम जनता के दिल तक पहुंचे।”
वही इस अवसर पर राम सेवक पैकरा, प्रभारी — कोटा विधानसभा ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठा रहे हैं। आने वाले समय में सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दों पर और तेज़ी से काम किया जाएगा। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मेंचंद्रकांति वर्मा (केबिनेट राज्य मंत्री),मोहित जायसवाल (जिलाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण बिलासपुर)
सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संवाद करते हुए संगठन सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।
इसके अलावा लवकुश कश्यप, तिरिथ यादव, महाराज सिंह नायक,
घनश्याम रात्रे,लखन पैकरा, प्रदीप कौशिक,दुर्गा प्रसाद कश्यप, बजरंग जायसवाल,
रामेश्वर सिंह, भोजेस रजक,
श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, मनोहर सिंह राज,सरोज दुर्गेश साहू, बीनू निराला, बाबा गोस्वामी सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।