Explore

Search

January 26, 2026 3:29 am

RECENT POSTS

अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाईभैसाझार रेंज से पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जप्त

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर, 25 दिसंबर।
वन विकास निगम की प्रोजेक्ट रेंज भैसाझार तथा उदंडस्ता टीम ने संयुक्त गश्ती के दौरान कलमीतार बीट (कम्पार्टमेंट नंबर PF-1586) में चल रहे अवैध रेत खनन का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में मौके से पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ सहित रेत जब्त की गईं और आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
आपको बता दे कि कार्रवाई डिविजन मैनेजर के निर्देश पर प्रोजेक्ट रेंजर वैभव साहू के नेतृत्व में की गई। टीम ने वाहनों को जप्त कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखवाया और मौके पर ही पीओआर प्रकरण तैयार किया।


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण में भारतीय वन संरक्षण अधिनियम, 1927 के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। साथ ही चेतावनी दी गई कि वन क्षेत्र में अवैध खनन और वन अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


विभाग ने ग्रामीणों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल विभाग को दें।

Letest posts

Latest