Explore

Search

January 25, 2026 10:38 pm

RECENT POSTS

आपदा प्रबंधन पर बेलमुंडी विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

आपदा प्रबंधन केवल सरकारी नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी:- सूर्यकांत दुबे

रतनपुर:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल बेलमुंडी में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शाला विकास एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर आपदा के संबंध में जानकारी प्राप्त किया एवं उसके प्रबंधन के गुर सीखे। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत शाला विकास समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत दुबे ने उपस्थित छात्र छात्राओं,पालकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा कब आएगी इसका अनुमान संभव नहीं है लेकिन हमारी बचाव की तैयारी हर संकट को छोटा कर सकती है आपदा प्रबंधन केवल सरकारी नहीं,बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य वंदना भट्ट ने प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से निपटने के मानवीय उपाय बताए। कार्यशाला को व्याख्याता मधुकर सिंह, समिति के सदस्य टिकेश्वर कौशिक,पालक प्रतिनिधि आरती टैनगवार,गोमती कौशिक, श्यामलाल कौशिक ,व्याख्याता महेन्द्र दुबे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नीलोफर खान, भावना सिंह, कीर्ति देवांगन, कविता सिरसवार यादव, दीपांजलि टैगोर, शुभम सूर्यवंशी, दिव्या कौशिक, संजनी कौशिक,शिवांग केवट, लकी कौशिक, आशीष साहू, मानस कौशिक,नीलिमा कौशिक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए,शिक्षक शिक्षिकाए एवं पालकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आपदा प्रबंधन महेन्द्र दुबे एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रोशनी पाण्डेय द्वारा किया गया।

Letest posts

Latest