Explore

Search

January 26, 2026 6:44 am

RECENT POSTS

इंस्टाग्राम से दोस्ती कर महिला का शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur


सरकंडा (बिलासपुर)।
महिला संबंधी गंभीर अपराध के एक मामले में थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर पीड़िता का शारीरिक शोषण एवं अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने, बाद में विवाह से इनकार कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनांक 19 दिसंबर 2025 को थाना सरकंडा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी अरूण कुमार भानू से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान 9 सितंबर 2024 को आरोपी ने जबरन पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सरकंडा क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान वीडियो भी बना लिया।
आरोपी ने उक्त वीडियो के आधार पर पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने उससे शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने न केवल शादी से इंकार किया, बल्कि उसके साथ मारपीट कर अश्लील गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1763/2025 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 69, 296, 115(2), 351(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अरूण कुमार भानू पिता हरनाम उम्र 30 वर्ष, निवासी सोनपुरी बेलगहना, थाना कोटा जिला बिलासपुर को रिपोर्ट के महज 12 घंटे के भीतर दिनांक 20 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Letest posts

Latest