Explore

Search

January 26, 2026 3:29 am

RECENT POSTS

ऑनलाइन टोकन समस्या को लेकर रतनपुर धान मंडी में विधायक अटल श्रीवास्तव ने लगाई जन चौपाल, किसानों ने रखीं अपनी पीड़ाएं

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर/कोटा।
रतनपुर सेवा सहकारी समिति (पंजीयन क्रमांक 256) में ऑनलाइन टोकन संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे किसानों की परेशानी को लेकर शुक्रवार को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने धान खरीदी केंद्र पहुंचकर बरगद के पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाई। यहाँ उन्होंने किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए ऑनलाइन टोकन सिस्टम ने किसानों को राहत देने के बजाय उल्टा परेशानी में डाल दिया है। 70% ऑनलाइन और 30% ऑफलाइन टोकन व्यवस्था किसानों के हित में नहीं है। किसानों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था उलटी होनी चाहिए थी—70% ऑफलाइन और 30% ऑनलाइन।उन्होंने कहा कि कई किसान स्मार्टफोन या ऐप संचालन में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में सीमित समय के लिए खुलने वाले ऑनलाइन टोकन तुरंत जीरो हो जाते हैं, जिससे ग्रामीण किसान खासा परेशान हैं।विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि रतनपुर खरीदी केंद्र में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1120 क्विंटल धान खरीदी हो रही है, जिसे बढ़ाकर 2000 क्विंटल प्रतिदिन किया जाना आवश्यक है तभी किसानों की भीड़ और परेशानी कम होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की इन समस्याओं को आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि जल्द समाधान मिल सके।

जन चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तहसीलदार शिल्पा भगत, पटवारी दिलीप परस्ते और खरीदी केंद्र प्रबंधक राकेश श्रीवास, रतनपुर के ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल,ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सुभाष अग्रवाल, शिवा पांडे,मदन कहर, रामगोपाल कहर,जितेंद्र चंदेल,पार्षद पुष्प कांत कश्यप,रियाज खोखर, सावन यादव, संजीव जायसवाल,सैफ अली,विमल सोनी, संतोष सोनी,कुलदीपक दुबे,रॉकी अनुरागी, संजय कोशले सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किस भी उपस्थित थे।

Letest posts

Latest