रतनपुर। रतनपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुवाजाति में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन व भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजा लकड़ी के 8 नग गोले जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी श्री नीरज कुमार के निर्देशन में की गई।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने जयराम मरावी के घर में छापामार कार्रवाई की, जहां उसके आंगन से बीजा लकड़ी के 8 गोले बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान जयराम मरावी ने बताया कि उक्त लकड़ी गोपाल श्रीवास द्वारा लाकर वहां रखी गई थी। इसके बाद वन विभाग ने गोपाल श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।जब्त की गई लकड़ी को आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु कोटा डिपो में सुरक्षित रखा गया है। वन विभाग के अनुसार जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध कटाई, परिवहन या भंडारण की जानकारी मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।