कोटा/रतनपुर। ग्राम घोरामार में 25 वर्षीय धीरज कुमार साहू की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। धीरज, जो 30 नवंबर की रात घर पर खाना खाकर करीब 8:30 बजे मुर्गी फार्म की ओर निकला था, अचानक लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश में परेशान रहे और बाद में कोटा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।


आज सुबह उसका शव फेकू बंधानी तालाब में तैरता हुआ मिला, जो मुर्गी फार्म हाउस से करीब 500 मीटर दूर है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस को देखकर अंदेशा हुआ कि मामले में हत्या की आशंका गहरी है, क्योंकि युवक के शरीर पर दो बड़े-बड़े पत्थर बंधे मिले, जिससे साफ है कि

आरोपियों ने हत्या कर शव को तालाब में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की होगी।
सूचना मिलते ही कोटा पुलिस सहित जिला के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के क्षेत्र, मोबाइल लोकेशन, और धीरज के अंतिम संपर्कों की पड़ताल कर रही है।
मामला बेहद गंभीर होने के कारण पुलिस ने इसे प्राथमिकता पर लेकर हत्या की गुत्थी सुलझाने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।