कोटा | बिलासपुर — थाना कोटा क्षेत्र में खतरनाक हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट करने और सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल कर क्षेत्र में भय फैलाने की सनसनीखेज घटना पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त और त्वरित कार्रवाई की है। प्रकरण को अत्यंत गंभीर मानते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर घटना के महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात में प्रयुक्त घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं।


घटना का विवरण
दिनांक 14 दिसंबर 2025 को राममंदिर चौक के पास हुए विवाद के बाद रात करीब 11 बजे आरोपियों ने प्रार्थी शुभम श्रीवास के घर में जबरन घुसकर अश्लील गाली-गलौच करते हुए धारदार और खतरनाक हथियारों से हमला किया। इस हमले में शुभम श्रीवास एवं उनके चाचा को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद आरोपियों ने पड़ावपारा काली मंदिर के पास हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध क्रमांक अंतर्गत धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 191(2) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पड़ावपारा क्षेत्र में हथियार लेकर गाली-गलौज व मारपीट कर वीडियो वायरल करने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।



आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त—
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी चांद खान पिता बरसाती खान (21 वर्ष), निवासी पड़ावपारा, कोटा को धान मंडी कोटा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके मेमोरेंडम कथन के आधार पर दोमुंहा तबली, लोहे का पाइप, चैन स्प्रोकेट सहित अन्य घातक हथियार गवाहों के समक्ष बरामद कर विधिवत जप्त किए गए।
अपचारी बालक भी शामिल, कार्रवाई जारी—-
प्रकरण में एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पृथक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है, जबकि विवेचना जारी है।
पुलिस की अपील—-
बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, भ्रामक या भय फैलाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक दीप कंवर, प्रफुल्ल यादव एवं संजय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।