Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

कोनी पुलिस का ‘प्रहार’, संगठित जुआ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

52 पत्ती ताश से जुआ खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹5.37 लाख का मशरूका जब्त

बिलासपुर

बिलासपुर।
थाना कोनी पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित रूप से 52 पत्ती ताश से जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद, ताश, मोबाइल सहित 10 मोटरसाइकिल जब्त की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹5,37,020 बताई गई है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 15 दिसंबर 2025 को ग्राम पोसरा खार में मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।रेड के दौरान आरोपी 52 पत्ती ताश के माध्यम से रुपये-पैसे का दांव लगाकर संगठित रूप से जुआ खेलते व खिलाते हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुआ संचालन करना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से 02 बंडल 52 पत्ती ताश, नीले रंग का तिरपाल, ₹27,020 नगद, 01 मोबाइल फोन तथा 10 मोटरसाइकिल जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रभात सिंह ठाकुर (27 वर्ष), निवासी पौंसरा, थाना कोनी
2. सायबान अली (55 वर्ष), निवासी रतनपुर, थाना रतनपुर
3. रामजी केंवट (57 वर्ष), निवासी पौंसरा, थाना कोनी

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 593/2025 के तहत धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 112 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर 15 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को 16 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।इस कार्रवाई में निरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक रमेश पटनायक, आरक्षक दुर्गेश यादव, अनुज जांगड़े, सोम भार्गव, राकेश खांडे एवं जितेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Letest posts

Latest