रतनपुर। क्रिसमस और नववर्ष 2025 के मद्देनज़र शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रतनपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे ने क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा और रिसॉर्ट संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
बैठक में साफ कहा गया कि किसी भी प्रतिष्ठान परिसर में शराब पीने या पिलाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी अधिनियम एवं अन्य क़ानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध गतिविधि पाए जाने पर संचालक को पूरी ज़िम्मेदारी उठानी होगी।


संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने प्रतिष्ठानों में बीट प्रभारी और संबंधित पुलिस कर्मचारियों के संपर्क नंबर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। किसी भी तरह की पार्टी, कार्यक्रम या विशेष आयोजन के लिए थाना रतनपुर से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा—बिना अनुमति आयोजन पाए जाने पर कार्यक्रम रद्द कर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
त्योहारी सीज़न के दौरान क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग, रात्रिकालीन गश्त और औचक जांच की जाएगी। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर बिना किसी पूर्व चेतावनी के सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
रतनपुर पुलिस ने आम नागरिकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों से सहयोग की अपील की है, ताकि उत्सव के अवसर शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सकें।