Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

चपोरा में 28 से शुरू होगा बाल कबड्डी का भव्य आयोजन, सब-जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur


रतनपुर
ग्रामीण अंचल के हृदयस्थल खेल ग्राम चपोरा में बाल कबड्डी प्रतियोगिता का तृतीय वर्ष का भव्य आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को बेहतर मंच, उत्साहवर्धन और खेल कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से यह स्पर्धा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिरीथ राम यादव (अध्यक्ष, सोसाइटी), श्रीमती दुर्गा हरिशंकर यादव (सभापति, जनपद पंचायत), सरपंच दीपमाला गोवर्धन आर्मो, उपसरपंच गुलजार सिंह राजपूत सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी सम्मिलित होंगे।
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं—
प्रथम पुरस्कार 5,000 रुपए, द्वितीय 3,500 रुपए, तृतीय 2,500 रुपए और चतुर्थ 1,500 रुपए, साथ में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
आयोजन की तैयारी में सूर्योदय क्रीड़ा मंडल के हेमंत सिंह क्रांति के नेतृत्व में टीम के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। वहीं बहादुर मरावी, रामकुमार पैकरा, नंद सिंह नेताम सहित कई सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।
नियमों के अनुसार वर्ष 2010 से पहले जन्मे खिलाड़ी तथा साढ़े छह फीट से अधिक ऊँचाई वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रति दल प्रवेश शुल्क 70 रुपए निर्धारित है। चोट-चपेट की स्थिति में खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे।यह जानकारी प्रचार सचिव छोटा आर्मो ने दी।

Letest posts

Latest