बिलासपुर। बिलासपुर–रतनपुर मार्ग पर सेंधरी और गतौरी के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज़ रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। खतरे का अहसास होते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को हाईवे के किनारे रोक दिया, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।


मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी पांच लोग शनिवार को निजी काम से बिलासपुर आए थे। काम निपटाने के बाद वे स्कॉर्पियो में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चलते समय वाहन के इंजन हिस्से से धुआं निकलने लगा। संकेत मिलते ही चालक ने बिना देर किए गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। वाहन रुकते ही आग ने तेज़ी से विकराल रूप ले लिया। गाड़ी में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर चले गए, जिससे उनकी जान बच गई।
सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग स्कॉर्पियो को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी और वाहन जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।
हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कुछ देर तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, जिसे बाद में सामान्य कर लिया गया।