रतनपुर।
रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिगवार के आश्रित ग्राम ललमटी निवासी युवक की चापी जलाशय में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार दोपहर उस समय हुआ, जब युवक जलाशय पार करने का प्रयास कर रहा था। घटना के चार दिन बाद उसका शव जलाशय से बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बेदराम, पिता बुधवार, गुरुवार को अपने घर के लिए लकड़ी लेने जंगल की ओर गया था। जंगल से लौटते समय वह चापी जलाशय में टिव (सहारे) के माध्यम से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों द्वारा युवक की लगातार तलाश की जा रही थी। काफी प्रयासों के बाद चार दिन पश्चात चापी जलाशय से बेदराम का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रतनपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।