रतनपुर/बिलासपुर।
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस संगठन को छत्तीसगढ़ में नई मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती जानकी पांडे द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से अय्यूब मेमन को छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।
नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि अय्यूब मेमन संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने, समिति सदस्यों की सूची तैयार कर अनुमोदन हेतु भेजने तथा प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। पार्टी नेतृत्व को आशा है कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजित दादा पवार एवं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धीरज शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे।
अय्यूब मेमन की नियुक्ति से प्रदेश के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ में और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।
यह नियुक्ति युवाओं को संगठन से जोड़ने और प्रदेश में राष्ट्रवादी विचारधारा को विस्तार देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

