बेलगहना/कोटा (बिलासपुर)
चौकी बेलगहना अंतर्गत ग्राम छतौना में जबरदस्ती चंदे की मांग और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि उसका साथी घटना के दिन से फरार है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम छतौना में आयोजित लड़की नाचा कार्यक्रम के दौरान आरोपी आनंद राम भानु एवं उसका साथी अजय भानु ने प्रार्थी अशोक कुमार तिवारी से जबरन पैसे की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों और चूड़े से मारपीट की।
इस संबंध में चौकी बेलगहना थाना कोटा में अपराध क्रमांक 1021/25 अंतर्गत धारा 296, 351(2), 115(2), 119(2), 3(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी।
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आनंद राम भानु अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके निवास पर दबिश दी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी अजय भानु के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी आनंद राम भानु (38 वर्ष), निवासी छतौना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आनंद राम भानु के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सह-आरोपी अजय भानु की तलाश जारी है और पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।