रतनपुर।
जिनकी सांसें थम गईं, पर जिनका हौसला आज भी देश की सरहदों पर पहरा दे रहा है—ऐसे अमर शहीदों की स्मृति को नमन करने रतनपुर में एक भावुक और गर्व से भरी शाम सजेगी। औषधि विक्रेता संघ रतनपुर द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक गज किला परिसर में किया जा रहा है।
यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन माताओं की आंखों का सम्मान है जिन्होंने अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देखा, उन पत्नियों के धैर्य को नमन है जिनकी मांग का सिंदूर देश की रक्षा में अमर हो गया, और उन बच्चों की चुप्पी का उत्तर है जिनके पिता आज भी हर धड़कन में जीवित हैं।
सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भावनात्मक गीत, दीप प्रज्ज्वलन और मौन श्रद्धांजलि के माध्यम से वीर शहीदों को याद किया जाएगा। हर स्वर, हर दीप और हर ताल उन सपूतों को समर्पित होगी जिन्होंने राष्ट्र की आन-बान-शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन समाज को यह स्मरण कराने का प्रयास है कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह किसी के अधूरे सपनों की कीमत पर संभव है। नागरिकों की उपस्थिति ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
औषधि विक्रेता संघ रतनपुर ने नगरवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और मातृशक्ति से अपील की है कि वे परिवार सहित पहुंचकर इस पुनित राष्ट्रभक्ति संध्या के साक्षी बनें और शहीदों के बलिदान को नमन करें।