कोटा/रतनपुर।
युवाओं को सशक्त बनाने तथा उनमें खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) के तत्वाधान में एवं विवेक ज्ञानं सेवा समिति, रतनपुर के विशेष सहयोग से ग्राम पीपरपारा (ब्लॉक कोटा) में ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स मीट–2025 का भव्य आयोजन 21 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत के राज्य निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री संतोष यादव (विभाग सह-कार्यवाह, आरएसएस बिलासपुर) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती राजकुमारी घासीराम, एकल विद्यालय की शिक्षिका भुनेश्वरी नायक (सलका, नवागांव) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं का जोश देखते ही बनता था।कबड्डी (बालक वर्ग) में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जहां कड़े मुकाबले के बाद ग्राम पीपरपारा की टीम ने प्रथम तथा महुआ कप की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बालक एवं बालिका वर्ग के लिए गोला फेंक एवं लंबी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रस्साकशी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ युवाओं को एक साझा मंच प्रदान कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उल्लेखनीय है कि इस अभियान की स्थापना 31 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ना है।कार्यक्रम की सफलता में पीपरपारा सरपंच एवं आदर्श युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष हेमसिंह पोर्ते का विशेष योगदान रहा। साथ ही माँ महामाया युवा मंडल रतनपुर, मेजर ध्यानचंद युवा मंडल नवागांव, उत्सव युवा मंडल रतनपुर तथा विवेक ज्ञानं सेवा समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आयोजन के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
अगर चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त, हेडलाइन ज्यादा तेज, या फोटो कैप्शन के साथ संस्करण में भी तैयार कर सकता हूँ।

