Explore

Search

January 26, 2026 3:29 am

RECENT POSTS

भैंसाझार जंगल में सनसनीखेज हत्या—4 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ ,क्या राजनीति, रंजिश या कोई छुपा रहस्य?—जिला पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर—— थाना क्षेत्र का शांत गांव भैंसाझार इन दिनों दहशत, गुस्से और अनिश्चितता के साए में डूबा हुआ है। 37 वर्षीय सूर्या प्रकाश बघेल की निर्मम और नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। परिवार का सहारा, गांव का भरोसेमंद युवा—सूर्या प्रकाश 3 दिसंबर की दोपहर घर से साधारण तौर पर निकला था, पर मौत उसे जंगल के सुनसान रास्ते पर घेरने वाली थी—यह किसी ने नहीं सोचा था।शाम तक घर न लौटने पर शुरू हुई焦बरिया खोजबीन, और अगले दिन 4 दिसंबर को गुमशुदगी रिपोर्ट—परिजनों को उम्मीद थी कि पुलिस जल्द ही उसे ढूंढ निकालेगी। लेकिन 5 दिसंबर की सुबह गांव पर टूटने वाली खबर किसी वज्रपात से कम नहीं थी।

जंगल का भयावह दृश्य—क्रूरता की सारी हदें पार

भैंसाझार के घने जंगल में सूर्या प्रकाश का शव जिस हालत में मिला, उसे देखकर वरिष्ठ अधिकारी भी सन्न रह गए। चेहरा खून से सना
पूरे शरीर पर गहरे वार ,नृशंसता बताने वाले गंभीर घाव ,पास में पड़ी मृतक की बाइक ,और हत्या में इस्तेमाल हुआ खून से सना डंडा ,ये सब इस ओर इशारा कर रहे थे कि संघर्ष भयंकर हुआ होगा, और हमला बेहद क्रूरता से किया गया।

72 घंटे की तफ्तीश और खाली हाथ पुलिस—लोगों में बढ़ता अविश्वास

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी ने जिले के आला अधिकारियों को अलर्ट किया। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड, साइबर सेल और वरिष्ठ अधिकारी कई घंटे जंगल में जुटे रहे। सुरागों की कड़ियां जोड़ी गईं, निशान खोजे गए, लेकिन कड़वा सच यह है कि शव मिलने के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई पुख्ता लीड नहीं लगी है।

गांव में चर्चा तेज है—

“क्या पुलिस इस हत्या को सुलझा भी पाएगी?”
“या फिर यह मामला भी फिल्मों की तरह रहस्य बनकर रह जाएगा?”

जिले की पुलिस के लिए सबसे बड़ी परीक्षा

भैसाझार हत्याकांड अब सिर्फ एक हत्या का मामला नहीं रहा—यह जिले की कानून-व्यवस्था की साख और पुलिस की कार्यकुशलता पर सीधा प्रश्नचिह्न बन गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के लिए यह फाइल अब चुनौती नहीं, प्रतिष्ठा का मामला बन चुकी है।

आगे क्या?—पूरा जिला टकटकी लगाए बैठा

हर किसी के मन में एक ही सवाल है—
“क्या सूर्या प्रकाश के हत्यारे पकड़ में आएंगे, या यह मामला भी रहस्य बनकर फाइलों में दफन हो जाएगा?”

अभी जांच जारी है, लेकिन सच्चाई कब सामने आएगी—
यह अब समय ही बताएगा।

Letest posts

Latest