Explore

Search

January 26, 2026 6:44 am

RECENT POSTS

“रतनपुर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी, आप सहयोग करें” —  नीलेश पाण्डे

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर।
नगर के समग्र विकास, शांति एवं कानून-व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा समस्त व्यापारी संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नगर पालिका परिषद रतनपुर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप एवं थाना प्रभारी नीलेश पाण्डे विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी नीलेश पाण्डे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रतनपुर एक धार्मिक एवं पौराणिक नगरी है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां महामाया देवी के दर्शन हेतु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

थाना प्रभारी ने कहा कि मां महामाया के दरबार में सेवा करने का अवसर मिला है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कोई अवांछित व्यक्ति, संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्य नजर आए तो तुरंत उन्हें सूचना दें। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दो टूक कहा कि रतनपुर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और नागरिकों के आपसी भरोसे व सहयोग से ही नगर में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है। बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Letest posts

Latest