रतनपुर। नगर के समग्र विकास और जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा रतनपुर के सभी वार्डों में क्रमवार बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में एनसीपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अय्यूब मेमन एवं प्रदेश सचिव रमेश कुमार पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठकों के दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाली, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, आवास सहित अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को खुलकर रखा। एनसीपी नेताओं ने हर वार्ड में पहुंचकर लोगों की बात गंभीरता से सुनी और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संकलित किया।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष अय्यूब मेमन ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि रतनपुर के विकास को लेकर पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों की समस्याओं से शासन-प्रशासन को शीघ्र अवगत कराया जाएगा तथा विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।


प्रदेश सचिव रमेश कुमार पांडे ने कहा कि एनसीपी की राजनीति जनसंवाद और जनसमस्या के समाधान पर आधारित है। वार्ड स्तर पर सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना पार्टी की प्राथमिकता है।
नगर के प्रत्येक वार्ड में हुई इन बैठकों से नागरिकों में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों ने उम्मीद जताई है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। एनसीपी के इस जनसंपर्क अभियान को नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।