Explore

Search

January 26, 2026 6:45 am

RECENT POSTS

रतनपुर के शनिचरी चौक पर सड़क हादसा, महिला घायल, नशे में स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर।
नगर के शनिचरी चौक के पास रविवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई और कोटा रोड की ओर जा रही बाइक सवार महिला से जा टकराई। इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं।


दुर्घटना यहीं नहीं रुकी, टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक भी वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे स्थित एक किराना दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया।
रतनपुर थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा दुर्घटना के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है

Letest posts

Latest