रतनपुर (सांधीपारा)। बुधवार देर रात हुई एक दर्दनाक घटना में ट्रेलर वाहन (सीजी-10 बीजे-9291) में आग लगने से 3 वर्षीय अनमोल यादव की मौत हो गई। घटना के समय बच्चा ट्रेलर के केबिन में सो रहा था।


जानकारी के अनुसार, अनमोल के पिता संजय यादव ट्रेलर ड्राइवर हैं। ट्रेलर इलेक्ट्रिक सप्लाई पोल के पास खड़ा था। इसी दौरान संभवतः शॉर्ट-सर्किट होने से इंजन में आग भड़क गई और कुछ ही देर में केबिन आग की चपेट में आ गया।


आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम को बचाया नहीं जा सका। हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।
रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।