Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

रतनपुर थाना में—लगातार लाइन अटैच हुए तीन टीआई, अब नई जिम्मेदारी नीलेश पर सबकी नज़र।

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर।
रतनपुर थाना इन दिनों बिलासपुर जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में लगातार तीन थाना प्रभारियों का लाइन अटैच होना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर चुनौती बेहद गंभीर हो चुकी है। हाल ही में टीआई संजय सिंह राजपूत के लाइन अटैच होने के बाद अब थाना प्रभार की कमान टीआई नीलेश पांडेय को सौंपी गई है, जिनके लिए यह तैनाती किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं मानी जा रही।

रतनपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हत्या, अवैध उत्खनन, सट्टा-पट्टी, जुआ, शराब तस्करी और जंगल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखा गया है। लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल रहने के कारण तीन टीआई को लाइन हाजिर होना पड़ा, जिससे पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

जिले के पुलिस कप्तान एसपी रजनीश सिंह ने हालात को गंभीरता से लेते हुए टीआई नीलेश पांडेय को यहां जिम्मेदारी सौंपी है। अब यह देखना होगा कि क्या वे रतनपुर में अपराध व अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कस पाएंगे या फिर रतनपुर थाना एक बार फिर थाना प्रभारी परिवर्तन का गवाह बनेगा।

स्थानीय जनता और पुलिस महकमे की निगाहें अब नए थाना प्रभारी की कार्यशैली पर टिकी हुई हैं। आने वाले दिनों में ही स्पष्ट होगा कि रतनपुर का हाल बदलता है या चुनौतियों का दौर जस का तस बना रहता है।

Letest posts

Latest