Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,अवैध धान खरीदी–बिक्री करते माजदा वाहन पकड़ा, 150 बोरी धान जप्त

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर | बिलासपुर
थाना रतनपुर पुलिस ने धान की अवैध खरीदी एवं बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 कट्टी धान से भरे एक माजदा वाहन को जप्त किया है। वाहन चालक द्वारा धान खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर चोरी की मशरूका होने की आशंका में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना रतनपुर में सूचना प्राप्त हुई कि माजदा वाहन क्रमांक CG 10 BV 6881 का चालक अवैध रूप से धान की खरीदी कर उसे कृषि उपज मंडी में बेचने के उद्देश्य से ग्राम खरगहनी (थाना कोटा) से ग्राम तेंदुभाठा (थाना रतनपुर) की ओर ले जा रहा है।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम बारीडीह मेन रोड पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन चालक की पहचान रामेश्वर ध्रुव पिता प्यारेलाल ध्रुव, उम्र 37 वर्ष, निवासी नेवरा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई।


जांच के दौरान वाहन में भरी 150 बोरी धान के संबंध में चालक द्वारा कोई भी खरीदी-बिक्री का बिल अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत वाहन सहित धान की बोरियों को जप्त कर विधिवत कार्रवाई की।मामले की सूचना तत्काल तहसीलदार रतनपुर एवं खाद्य निरीक्षक को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।तनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान खरीदी-बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Letest posts

Latest