Explore

Search

January 25, 2026 9:04 pm

RECENT POSTS

रतनपुर ब्लॉक में कांग्रेस को नई धार, शहर व ग्रामीण को मिला सशक्त नेतृत्व

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर— ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा छत्तीसगढ़ में ब्लॉक अध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी होते ही संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। प्रदेश के 307 ब्लॉकों में एक साथ की गई नियुक्तियों के तहत रतनपुर शहर और  ग्रामीण को भी नया नेतृत्व मिला है।


AICC ने रतनपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी शुभास अग्रवाल को सौंपी है, वहीं रतनपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में प्रभंजन  बैशवाड़े(बंटी) को नियुक्त किया गया है। दोनों नेताओं की नियुक्ति को जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक कदम माना जा रहा है।
लंबे समय से संगठनात्मक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस घोषणा के बाद नई उम्मीद जगी है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि शुभाष अग्रवाल शहर क्षेत्र में संगठन को गति देंगे, जबकि प्रभंजन (बंटी) ग्रामीण अंचल में कांग्रेस को और मजबूत आधार प्रदान करेंगे।


नवनियुक्त अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने और आम लोगों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों को बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि यह नियुक्ति आने वाले समय में रतनपुर ब्लॉक में कांग्रेस संगठन को नई पहचान और मजबूती दिलाएगी।

Letest posts

Latest