त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस की सख्त कार्रवाई, दोनों आरोपी जेल भेजे गए
रतनपुर (बिलासपुर)। थाना रतनपुर पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले दो युवकों को चाकू सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनज़र पुलिस लगातार गश्त और कार्रवाई कर रही है।
24 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मेलाभाठा और खंडोबा मंदिर के पास दो युवक चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर मेलाभाठा निवासी गणेश कुमार सूर्यवंशी (18) तथा जलसो, थाना कोनी निवासी आकाश यादव उर्फ़ बुगलू (20) को पकड़ा। दोनों के पास से धारदार चाकू बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि पवन सिंह, प्रआर बलदेव सिंह, आर. गोविंदा जायसवाल और पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।