Explore

Search

January 25, 2026 9:04 pm

RECENT POSTS

रतनपुर में जिला कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 का भव्य आयोजन, इनामी राशि व ट्रॉफी का ऐलान

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर। माँ महामाया नगरी रतनपुर में स्व. नारायण चित्रकार की स्मृति में जिला कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 (पुरुष वर्ग) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह रोमांचक प्रतियोगिता 16 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 जनवरी को शाम 4 बजे होगा, जबकि मुकाबले रात्रि 10 बजे तक खेले जाएंगे।
आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा एवं समस्त नगरवासी रतनपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच देना तथा कबड्डी खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
प्रथम पुरस्कार: ₹41,000 नकद एवं ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार: ₹31,000 नकद एवं ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार: ₹21,000 नकद एवं ट्रॉफी
चतुर्थ पुरस्कार: ₹15,000 नकद एवं ट्रॉफी
इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं। इनमें ऑलराउंडर खिलाड़ी, बेस्ट रेडर, बेस्ट राइट केचर, बेस्ट लेफ्ट केचर, बेस्ट राइट सेंटर और बेस्ट लेफ्ट सेंटर को सीलिंग फैन एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है। यह आयोजन रतनपुर में खेल भावना और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Letest posts

Latest