रतनपुर। भेड़िमुड़ा निवासी स्वर्गीय गणेश राम कश्यप के निधन के बाद सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल बन गया है। परिजनों ने आरोपी रामाश्रय कश्यप के विरुद्ध रतनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


मिली जानकारी अनुसार गणेश राम कश्यप पिता नकछेड़ कश्यप, निवासी भेड़िमुड़ा रतनपुर का 9 दिसंबर 2025 को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को किया गया। परिजनों का आरोप है कि अंतिम संस्कार के पूर्व ही रामाश्रय कश्यप पिता लखनलाल कश्यप, निवासी भेड़िमुड़ा ने अपने मोबाइल नंबर 9617402993 से समाज के व्हाट्सऐप ग्रुप में अशोभनीय और अपशब्दों से भरा संदेश प्रसारित किया, जिसमें दिवंगत गणेशराम कश्यप और कुर्मी समाज के वरिष्ठ नागरिकों का अपमान किया गया।परिजनों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी न केवल दिवंगत के प्रति अनादर है, बल्कि समाज के वरिष्ठजन और समुदाय की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली भी है।घटना से आहत होकर परिवारजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना रतनपुर में की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


ग्रामीणों एवं समाजजन कुमारी बाई, अनिता कश्यप,कमला बाई, जितेंद्र कश्यप ,परमेश्वर कश्यप,सुरेश कश्यप,राजेस कश्यप,भानु कश्यप,रामप्रसाद कश्यप , महेंद्र कश्यप ,कपिल कश्यप ,प्रमोद कश्यप ,पुष्पकान्त कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप ,लक्ष्मी कश्यप,उमेश कश्यप ,किशन कश्यप , इन सभी ने थाना पहुँचकर मांग की है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अशोभनीय भाषा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।