Explore

Search

January 26, 2026 5:10 am

RECENT POSTS

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन कहरा बने रतनपुर सेवा सहकारी समिति के विधायक प्रतिनिधि ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर। कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने सोमवार शाम अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों के लिए विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति सूची जारी की। जारी सूची में रतनपुर सेवा सहकारी समिति (क्रमांक 256) के लिए रतनपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन कहरा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।


इस नियुक्ति से रतनपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला। नियुक्ति की सूचना मिलते ही कांग्रेसजन मदन कहरा को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचने लगे।मदन कहरा की नियुक्ति पर ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि सुभाष अग्रवाल, नेताप्रतिपक्ष पुष्पकांत कश्यप, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, रियाज खोखर, अविनाश श्रीवास, आशीष केवट, प्रियांशु श्रीवास सहित अनेक कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इसे संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया।
वहीं, नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि मदन कहरा ने विधायक अटल श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा किसानों और समिति से जुड़े सदस्यों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Letest posts

Latest