Explore

Search

January 26, 2026 1:41 am

RECENT POSTS

विराट मड़ई नृत्य कला महोत्सव में छलका एकता का जज्बा

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

शिक्षा, संस्कृति और समाजिक समरसता पर नेताओं ने रखे महत्वपूर्ण विचार

रतनपुर। यादव समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित विराट मड़ई नृत्य कला महोत्सव एवं सर्व-प्रदर्शन कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का अत्यंत सशक्त संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षामंत्री, विधायकगण, समाज के प्रांतीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

“शिक्षा का प्रकाश हर घर तक पहुँचे”—शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव

मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि “शिक्षा ऐसी पूंजी है जिसका कोई बंटवारा नहीं। हमारा समाज तभी प्रगति करेगा जब हर घर में शिक्षा का दीप जले।”
उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आने वाले वर्ष में कार्यक्रम को हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।

“यादव नृत्य कला हमारी धरोहर”—विधायक रामकुमार यादव

विशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने यादव समाज की कला व शौर्य पर प्रकाश डालते हुए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियन कुमारी संजू यादव को द्वितीय श्रेणी अधिकारी बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने की घोषणा की, जिसका पूरे समाज ने तालियों से स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि “हमारी संस्कृति हमारे अस्तित्व की पहचान है, इसे संजोना हमारा कर्तव्य है।”

“समाज की एकता ही शक्ति”—विधायक अटल श्रीवास्तव

क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने समाज की एकता को आवश्यक बताते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने समाज की मांग पर अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये सामाजिक भवन निर्माण हेतु प्रदान करने की घोषणा की।

“35 लाख की जनता, लेकिन उपेक्षा अधिक”—प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि समाज की विशाल जनसंख्या के बावजूद उसे अपेक्षित सम्मान नहीं मिलता।
उन्होंने संघर्ष और संगठन क्षमता को बढ़ाने पर जोर देते हुए बताया कि 28 दिसंबर को राजनांदगांव में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

प्रतिभावान बेटियों का सम्मान—समाज का गौरव

समापन समारोह के अध्यक्ष विष्णु यादव ने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना “अनुकरणीय कार्य” बताया।
समारोह में निम्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया—

कुमारी संजू देवी यादव – अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

कु. सुभद्रा यादव – राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल

कुमारी स्नेहा सोनी – असिस्टेंट इंजीनियर, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में चयन

इन तीनों युवा प्रतिभाओं को समाज की प्रेरणा बताया गया।
साथ ही सभी नृत्य दलों को 5000 रुपये देने की घोषणा की गई।

महिला एवं युवा शक्ति ने जताई एकता

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष धनवती यादव, किरण यादव, गीता यादव सहित अनेक वक्ताओं ने सामाजिक एकता, नशामुक्ति और शिक्षा को समाज के उत्थान की अनिवार्य आवश्यकता बताया।

सफल आयोजन में समाज की बड़ी भूमिका

कन्हैया यादव, शिव यादव, रामसेवक यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, राजा यादव, शांति यादव, मानस यादव, अरुण यादव, बलदाऊ यादव, लाकेश यादव, नीरज यादव, वासु यादव, शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।

Letest posts

Latest