कोटा। कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रभात सतनामी मोहल्ला, मझगांव में संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी की 296वीं जयंती धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने शामिल होकर बाबा घासीदास जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान नववर्ष 2026 के उपलक्ष में क्षेत्र के वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।


गुरु बाबा घासीदास जी ने “सत्य ही ईश्वर है” का अमर संदेश देकर समाज में मानवता, समानता और नैतिकता की राह दिखाई। उन्होंने जाति-भेद, अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समाज को नई दिशा दी — यही कारण है कि उनके विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कौशिक, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री साधेलाल भारद्वाज, सांसद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में उपस्थित जूदेव ने कहा——
“बाबा घासीदास जी ने हमें सत्य, समानता और मानवता का जो संदेश दिया, वही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम कुरीतियों से मुक्त, जागरूक और समरस समाज का निर्माण कर सकते हैं।”
मोहित जायसवाल ने उद्बोधन में कहा —–
“सतनाम पंथ ने हमेशा सामाजिक जागरूकता, भाईचारे और शांति का संदेश दिया है। हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी तक बाबा घासीदास जी के विचारों को पहुँचा कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ।”
जयंती समारोह के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा घासीदास जी को नमन करते हुए सत्य, सद्भाव और समाज सेवा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।