Explore

Search

January 25, 2026 9:04 pm

RECENT POSTS

सद्गुरु स्मरण में डूबा बेलगहना, 15वें महासमाधि दिवस पर भक्ति-भाव का विराट संगम

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर/बेलगहना
श्री सिद्धबाबा अर्द्ध परमहंस आश्रम, बेलगहना में श्री सद्गुरु देव भगवान के 15वें महासमाधि दिवस के पावन अवसर पर आध्यात्मिक चेतना और भक्ति-भाव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह भव्य आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार (सोमवती अमावस्या) को गुरु पूजन, सत्संग एवं विशाल भंडारे के साथ श्रद्धा और आस्था से संपन्न होगा।
आश्रम परिवार ने बताया कि सद्गुरु का सान्निध्य जीवन को दिशा देता है। जैसे नदियाँ विभिन्न मार्गों से बहकर अंततः समुद्र में समाहित हो जाती हैं, वैसे ही जीवात्मा सद्गुरु की शरण में जाकर भजन, सेवा और सत्संग के माध्यम से आत्मिक शांति व मोक्ष पथ की प्राप्ति करती है। इसी भाव को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से महासमाधि दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
कार्यक्रम परम श्रद्धेय श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। प्रातः महासमाधि स्थल पर विशेष पूजन-अर्चन, तत्पश्चात भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं सत्संग आयोजित किए जाएंगे। दोपहर में सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था रहेगी।
आश्रम परिवार ने समस्त गुरु-भक्तों, साधु-संतों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर सद्गुरु चरणों में श्रद्धा अर्पित करें और पुण्यलाभ प्राप्त करें। आयोजन को लेकर आश्रम परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति का दिव्य वातावरण प्राप्त हो सके।
यह महासमाधि दिवस न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि श्रद्धा, सेवा, सद्भाव और सनातन संस्कृति के संदेश को सशक्त रूप से समाज तक पहुँचाने वाला महोत्सव भी सिद्ध होगा।

Letest posts

Latest