Explore

Search

January 26, 2026 3:31 am

RECENT POSTS

हत्याकांड: जमीन विवाद, पैसों का लेन–देन या प्रेम प्रसंग? पुलिस के सामने तीन बड़े सवाल

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

सूर्या प्रकाश बघेल की हत्या: मोबाइल बंद,
गुमशुदगी, फिर जंगल में लाश… पुलिस की जांच पर उठे सवाल

रतनपुर पुलिस की पकड़ से दूर क़ातिल! भैसाझार हत्या कांड में 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं
भैसाझार

रतनपुर/भैसाझार।
रतनपुर थाना क्षेत्र के भैसाझार निवासी 37 वर्षीय सूर्या प्रकाश बघेल की हत्या ने पूरे इलाके को दहशत और सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। परिजनों ने 3 दिसंबर को घर से दोपहर 12 बजे निकले युवक के शाम तक घर न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। दूसरे दिन परिजनों ने रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

तीसरे दिन सुबह स्थानीय लोगों ने भैसाझार जंगल के भीतर युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हत्या की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।मामले को रतनपुर पुलिस अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की है, लेकिन शव मिलने के 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे जांच पर सवाल उठने लगे हैं।

सूर्या प्रकाश के पुराने विवाद अब पुलिस की जांच का मुख्य आधार बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। इसके अलावा पैसों के लेन–देन को लेकर भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज था। वहीं पुलिस इस मामले में  महिला से कथित अफेयर वाले कोण को भी उतनी ही गंभीरता से खंगाल रही है।

जमीन विवाद?
पैसों का लेन–देन?
या फिर किसी महिला से जुड़ा रिश्ता?

रतनपुर पुलिस तीनों एंगल पर समानांतर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या में शामिल आरोपियों का बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।

Letest posts

Latest