Explore

Search

January 26, 2026 12:07 am

RECENT POSTS

वादिर खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय का घेराव में हुए शामिल , शहर–गाँव की समस्याओं पर गरजी कांग्रेस

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर/बिलासपुर।शहर और ग्रामीण अंचल की गंभीर समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस महामंत्री वादिर खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और विभिन्न मुद्दों पर प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने टुकड़े ज़मीन व सड़कों की बदहाली, धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था, तथा बिजली बिल हाफ योजना खत्म किए जाने सहित कई जनसरोकार के मुद्दों पर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आम जनता लगातार परेशानी झेल रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन हैं।इस उग्र प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वादिर खान ने कहा कि “जनता की समस्या ही हमारी आवाज़ है। जब तक समाधान नहीं मिलता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

कलेक्टर कार्यालय के बाहर घंटों तक चले इस घेराव में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नारे लगाए और मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

Letest posts

Latest