अवैध सागौन से भरी स्कॉर्पियो पकड़ाई ,चालक व वाहन मालिक फरार
रविठाकुर की रिपोर्ट
बिलासपुर —- बेलगहना वन परिक्षेत्र में मंगलवार देर रात (2 दिसंबर 2025) वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन (CG 19 C 6590) को सागौन लकड़ी के साथ जप्त किया है। वाहन चालक और मालिक मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि करही–कछार मार्ग से एक वाहन में सागौन प्रजाति के इमारती लट्ठे अवैध रूप से लोड कर ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर परिक्षेत्र सहायक के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। संदिग्ध वाहन कक्ष क्रमांक 1202 PF, वनदेवी मंदिर करही–कछार मुख्य मार्ग से तेजी से बेलगहना की ओर भागने लगा। टीम ने लगातार पीछा किया, लेकिन चालक करही कछार फाटकपारा, डोंगरीपारा से होते हुए जूना पानी पहाड़ी क्षेत्र में वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। वाहन की जांच करने पर उसमें 6 नग सागौन लट्ठा एवं 1 नग सागौन सिलपट अवैध रूप से कटाई कर लोड पाया गया।

वाहन को जप्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक के खिलाफ पी.ओ.आर. प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिव कुमार पैकरा ,वनरक्षक संत कुमार वाकर, पंकज साहू ,वाहन चालक संतोष श्रीवास, चौकीदार ओम प्रकाश पांडे, रामफल गोंड, देवलाल पाव शामिल रहे l वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध सागौन तस्करी का एक और प्रयास नाकाम हुआ है।