रतनपुर।
नगर एवं समाज के वरिष्ठ, सम्मानित और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व श्री सिताराम चंदेल जी का आज प्रातः हृदयाघात से अचानक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे रतनपुर नगर व समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
श्री चंदेल जी अपने जीवनभर सामाजिक कार्यों, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं के लिए पहचाने जाते थे। वे अपने परिवार के साथ समाजिक दायित्वों में सदैव अग्रणी रहे तथा सभी वर्गों के हित में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वे चार पुत्रों एवं एक पुत्री के सुयोग्य पिता थे। अपने मधुर व्यवहार और सादगीपूर्ण जीवन के कारण उन्होंने समाज में एक विशिष्ट स्थान बनाया था।
अंतिम संस्कार
स्व. श्री सिताराम चंदेल जी का अंतिम संस्कार बुधवार, 03 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे कृष्णार्जुनी मुक्तिधाम, रतनपुर में सम्पन्न होगा।