रतनपुर/बिलासपुर।
सीपत वन सर्किल इन दिनों फिर से हाथियों के खौफ के साये में है। शुक्रवार देर रात कटघोरा वनमंडल की सीमाओं को लांघकर एक किशोर हाथी सोंठी वन क्षेत्र में घुस आया और सुबह होने तक कई गांवों की तरफ बढ़ते हुए पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। तड़के ग्रामीणों की नींद तब टूटी, जब भरुवाडीह जंगल में जलाऊ लकड़ी बीनने गई एक आदिवासी महिला पर अचानक हाथी ने धावा बोल दिया। प्रजनन काल में झुंड से बिछड़कर अलग भटक रहा यह हाथी न सिर्फ हमलावर हुआ, बल्कि गांव की फेंसिंग तोड़ दी, खेतों में लगी फसलें रौंद दीं और अपने पीछे गहरे पगचिह्नों की लंबी लकीर छोड़ गया। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला में सुबह की पाली तुरंत बंद कर दी गई और पूरे क्षेत्र में वन विभाग ने हाई-एलर्ट मोड पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

महिला पर हमला, कई जगह चोटें
शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे भरुवाडीह की रहने वाली संत बाई ऊईके पति भोलाराम लकड़ी लेने जंगल पहुंची थीं। उसी दौरान पास खड़े हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला की कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर उन्हें उपचार के लिए भेजा।
कटघोरा सीमा से भटका किशोर हाथी, कई गांवों में दहशत
हाथी शुक्रवार देर रात कटघोरा वनमंडल से भटककर सोंठी वन क्षेत्र में दाखिल हुआ था। सुबह तक यह
खोंधरा – सोंठी – कारीछापर – ठरकपुर मार्ग से होते हुए भरुवाडीह जंगल की तरफ बढ़ता गया।
सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल के अनुसार “यह समय हाथियों के प्रजनन का होता है। ऐसे में कई बार युवा हाथी झुंड से अलग होकर भटक जाते हैं।” इसी कारण यह हाथी अकेले ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया।
गांव में घुसकर फेंसिंग तोड़ी, फसलें रौंदी
ग्रामीणों ने बताया कि भटके हाथी ने भरुवाडीह में एक प्लॉट की फेंसिंग तोड़ डाली और कई किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुँचा दिया। गांव के आसपास कई स्थानों पर हाथी के पगचिह्न स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
अध्यक्ष को सूचना, टीम मौके पर
हाथी के गांव में घुसने की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत वन प्रबंधन समिति सर्किल सीपत के अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
स्कूल में छुट्टी, गांव में मुनियादी कार्य तेज
सुरक्षा को देखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला में सुबह की पाली के बच्चों को छुट्टी घोषित कर दी गई।
इधर जंगल और गांव के बीच स्थित क्षेत्रों में वन अमला मुनियादी उपाय—पत्थर फोड़, ढोलक–थाली बजाना, अलर्ट संदेश—जारी कर रहा है।
जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
हाथी की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए ठरकपुर और भरुवाडीह जंगल में वन विभाग का सर्च ऑपरेशन रात से ही जारी है। टीम हाथी को आबादी से दूर सुरक्षित दिशा में खदेड़ने की कोशिश कर रही है।