Explore

Search

January 26, 2026 5:12 am

RECENT POSTS

आखिर धीरज की हत्या क्यो ,,,,,औऱ किसने की ,कोटा पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग !कभी भी हो सकता है खुलासा ???

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

कोटा/रतनपुर।
ग्राम घोरामार में 25 वर्षीय धीरज कुमार साहू की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 30 नवंबर की रात घर पर खाना खाकर रोज की तरह मुर्गी फार्म की ओर निकला धीरज अचानक गायब हो गया था। रातभर खोजबीन और लगातार तलाश के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने कोटा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जो दृश्य सामने आया, उसने पूरे गांव को दहला दिया। मुर्गी फार्म हाउस से करीब 500 मीटर दूर फेकू बंधानी तालाब में धीरज का शव तैरता मिला, और वह भी एक ऐसी स्थिति में जिसने हत्या की आशंका को और ज्यादा गहरा दिया। युवक के शरीर से दो बड़े–बड़े पत्थर बंधे मिले, मानो किसी ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को गहरे पानी में डुबोने की कोशिश की हो। ग्रामीणों ने जैसे ही यह दृश्य देखा, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही कोटा पुलिस दल–बल के साथ मौके पर पहुँची। थोड़ी देर में जिला पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए, जिससे मामले की गंभीरता साफ झलक गई। तालाब, आसपास के जंगल और मार्ग की बारीकी से जांच की गई।

इस बीच सूत्रों से बड़ी खबर सामने आई है—
कोटा पुलिस के हाथ इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग लग चुके हैं। जांच टीम कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। बताया जा रहा है कि तकनीकी साक्ष्य, अंतिम कॉल डिटेल्स और घटनास्थल से मिले संकेत पुलिस को बहुत करीब ले आए हैं। सूत्रों का दावा है कि गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है और हत्याकांड का कभी भी बड़ा खुलासा हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि खुलासा मजबूत, सटीक और ठोस साक्ष्यों के साथ हो।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में एक ही सवाल गूंज रहा है—आखिर धीरज की हत्या क्यों… और किसने की?

सूत्री के मुताबिक,
“मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जांच अंतिम चरण में है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कोटा पुलिस कर सकती है ।”

घोरामार में युवा धीरज की रहस्यमयी मौत ने गांव से लेकर पूरे जिले को हिला दिया है… और अब सबकी निगाहें कोटा पुलिस के उस ‘बड़े खुलासे’ पर टिकी हैं, जो किसी भी वक्त सामने आ सकता है।

Letest posts

Latest