रतनपुर ( बिलासपुर)।
नगर के समग्र विकास एवं शांति-व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा समस्त व्यापारी संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। यह बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नगर पालिका परिषद रतनपुर के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सभी व्यापारी संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही ।


नगर पालिका से जारी सूचना के अनुसार, बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया प्रमुख रूप से सप्ताह में एक दिन दुकानें बंद रखने, नगर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने में व्यापारियों के सहयोग, तथा नगर के विकास कार्यों में सहभागिता जैसे मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है।
इसके अलावा बैठक में ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य किए जाने, स्वच्छता के संबंध में कचरा फैलाने व रखने को लेकर नियमों, तथा व्यापारी संघ से संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर हित में इस बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। अधिकारियों ने सभी व्यापारियों से बैठक में उपस्थित सभी से सुझाव लिए ताकि रतनपुर नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लिए जा सकें।

