Explore

Search

January 26, 2026 8:00 am

RECENT POSTS

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब कोचिये गिरफ्तार

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

30 लीटर कच्ची महुआ शराब व होंडा एक्टिवा जब्त, आरोपी भेजे गए जेल

रतनपुर | बिलासपुर।
जिले में अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती बरतते हुए रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के लिए ले जाई जा रही 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शराब परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी भी जब्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश पर जिलेभर में अपराधों एवं नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रतनपुर थाना पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।

दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रानीगांव में दो व्यक्ति स्कूटी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री हेतु जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर खिलेश्वर कंवर एवं सुनीता मरावी को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 6,000 रुपये) बरामद की गई। पुलिस ने शराब व परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. खिलेश्वर कंवर, पिता स्व. रामप्रसाद कंवर, उम्र 19 वर्ष, निवासी – सिल्ली, थाना पाली, जिला कोरबा

2. सुनीता मरावी, पति राजेन्द्र मरावी, उम्र 35 वर्ष, निवासी – रानीगांव, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, आरक्षक आकाश डोंगरे, धनराज कुंभकार, देवानंद चन्द्राकर, मनीष जायसवाल एवं महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रतनपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।

Letest posts

Latest