बिलासपुर।
जिले के कोटा तहसील अंतर्गत ग्राम अमली में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड वेट टाइप कोल वॉशरी परियोजना को लेकर आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स वीराज अर्थ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 26 एमटीपीए क्षमता की कोल वॉशरी परियोजना प्रस्तावित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 9.71 हेक्टेयर है। परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु 22 दिसंबर 2025 को कोटा महाविद्यालय के खेल मैदान में जनसुनवाई आयोजित की जानी थी।
हालांकि, कोटा महाविद्यालय में उक्त तिथि को सेमेस्टर परीक्षाएं एवं बी.कॉम व एम.एससी. की कक्षाएं संचालित होने के कारण जनसुनवाई आयोजित करना संभव नहीं हो पाया। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जनसुनवाई को स्थगित करने का निर्णय लिया।
अब जनसुनवाई की नई तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से शासकीय हाईस्कूल, ग्राम अमली (कोटा तहसील) में आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई की सम्पूर्ण प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर शिवकुमार वर्मा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रशासन ने संबंधित विभागों, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं परियोजना कंपनी को निर्देशित किया है कि वे नियमानुसार आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय नागरिक अपनी आपत्तियां एवं सुझाव खुलकर रख सकें।
यह निर्णय स्थानीय नागरिकों की सुविधा एवं शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे जनसुनवाई पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।