रतनपुर | बिलासपुर
नववर्ष के आगमन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से रतनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त चार आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने, नशे के कारोबारियों एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में नवपदस्थ थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग की जा रही है।थाना रतनपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए चार बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—
पुरूषोत्तम पटेल पिता बाबुराम पटेल (28 वर्ष), निवासी मंझोलीपारा, खुटाघाट, थाना रतनपुर
नरेन्द्र पटेल पिता स्व. रामखिलावन पटेल (37 वर्ष), निवासी सौधीपारा, रतनपुर
मंगल उर्फ मनीष केंवट पिता सुखदेव केंवट (19 वर्ष), निवासी गोंदईया, थाना रतनपुर
मुन्ना लाल कोरी पिता स्व. आत्माराम कोरी (55 वर्ष), निवासी रानीगांव, रतनपुर, जिला बिलासपुर
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रतनपुर क्षेत्र में नववर्ष के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक सैय्यद अकबर अली एवं आरक्षक मनीष जायसवाल की विशेष भूमिका रही।