Explore

Search

January 26, 2026 8:01 am

RECENT POSTS

जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार!खैरखुंडी में झुकी पानी टंकी, स्कूल पर मंडरा रहा बड़ा हादसा

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर
बिल्हा विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरखुंडी में जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से बनाई गई पानी सप्लाई टंकी आज भ्रष्टाचार और लापरवाही की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। निर्माण में भारी अनियमितताओं के चलते पानी टंकी एक ओर खतरनाक रूप से झुक गई है, जो कभी भी गिर सकती है।चौंकाने वाली और बेहद गंभीर बात यह है कि जिस दिशा में टंकी झुक रही है, उसी ओर गांव का प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मासूम बच्चे पढ़ने आते हैं। यदि टंकी गिरती है, तो एक भयावह हादसा होना तय है, जिसकी जिम्मेदारी तय करना मुश्किल हो जाएगा।

अधिकारियों की जानकारी के बावजूद चुप्पी
ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर स्थिति से विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार इंजीनियर पूरी तरह अवगत हैं, इसके बावजूद ठेकेदार से मिलीभगत कर भुगतान (बिल) निकालने में लगे हुए हैं। जब इस विषय में जिम्मेदार इंजीनियर से चर्चा की गई, तो उनका गैर-जिम्मेदाराना जवाब था—
“पता करवाता हूँ”।
अब सवाल यह उठता है कि पता करवाने तक यदि कोई दुर्घटना हो गई, तो उन बच्चों की जान की जिम्मेदारी कौन लेगा?
युवा भाजपा नेता आतिश ठाकुर का तीखा बयान
इस गंभीर मामले पर युवा भाजपा नेता आतिश ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा—
“जल जीवन मिशन जैसी जनहितकारी योजना को ठेकेदार और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर बदनाम कर रहे हैं। खैरखुंडी की पानी टंकी किसी भी समय गिर सकती है और उसके नीचे स्कूल है, जहां हमारे बच्चे पढ़ते हैं। यह सीधा-सीधा बच्चों की जान से खिलवाड़ है। यदि समय रहते टंकी की जांच कर उसे सुरक्षित नहीं किया गया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग, इंजीनियर और ठेकेदार की होगी। दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि——

पानी टंकी की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए
स्कूल क्षेत्र में आपात सुरक्षा व्यवस्था की जाए
दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर एफआईआर व विभागीय कार्रवाई हो यदि समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मुद्दा जनआंदोलन का रूप ले सकता है।

Letest posts

Latest