रतनपुर। चोरी के बढ़ते मामलों और अवैध शराब के कारोबार पर ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। समीक्षा के बाद कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि उनकी जगह नरेश कुमार चौहान को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
शनिवार को एसएसपी ने कोटा थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान बड़ी चोरियों के अनसुलझे मामले, अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश की कमजोर तैयारी और अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का अभाव सामने आया। तत्काल फटकार के साथ सुधार के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि, अपेक्षित सुधार न दिखने पर चार दिन के भीतर ही कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने का निर्णय लिया।
पुलिस विभाग में इस कदम को स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि लापरवाही, ढिलाई और अपराध पर नरमी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिणाम न देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।क्षेत्रवासियों में उम्मीद है कि नए थाना प्रभारी के कार्यभार संभालने से कोटा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पारदर्शिता में सुधार देखने को मिलेगा।