Explore

Search

January 26, 2026 5:18 am

RECENT POSTS

प्रख्यात शिक्षाविद् रामाधार श्रीवास को ‘भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर शिक्षा रत्न सम्मान’

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur


रतनपुर/बिलासपुर।
वार्ड क्रमांक 03, महामाया पारा निवासी तथा वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री रामाधार श्रीवास को शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर शिक्षा रत्न सम्मान (लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड)’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संभागीय श्रीवास समाज, बिलासपुर द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित जीवन
सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्रीवास ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रसार, संस्कार निर्माण और सामाजिक उत्थान को समर्पित किया। जरूरतमंदों की मदद, युवाओं को सही दिशा देना और समाज में एकता का संदेश फैलाना उनकी पहचान रहा है।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत
जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक सहयोग
बच्चों को किताबें व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाना


इसके साथ वे सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते रहे हैं। उनका सरल और सेवाभावी व्यक्तित्व आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है।
समारोह में जुटे गणमान्यजन
कार्यक्रम में संभागीय पदाधिकारी श्री सुरेंद्र श्रीवास, श्री लक्ष्मी श्रीवास, श्री चंद्रमणि श्रीवास, श्री संतोष श्रीवास, श्री स्वामी श्रीवास्तव, श्री बसंत श्रीवास, शैक्षणिक प्रकोष्ठ के श्री प्रमोद श्रीवास सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि श्री रामाधार श्रीवास समाज के लिए आदर्श और प्रेरक व्यक्तित्व हैं। सभी ने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

Letest posts

Latest