Explore

Search

January 26, 2026 5:07 am

RECENT POSTS

रतनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई — शराब के लिये पैसे माँगकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर (जिला बिलासपुर)।
थाना रतनपुर क्षेत्र में शराब पीने के लिये पैसे की माँग कर विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो आदतन बदमाशों को रतनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को मदनपुर निवासी राहुल साहू ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि करैहापारा निवासी विकास उर्फ़ विक्कू रावत अपने साथी हिरेन्द्र कुमार कश्यप के साथ मदनपुर पहुँचा और शराब पीने के लिए पैसे की माँग करने लगा। पीड़ित द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों ने गला दबाकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे गले, पेट, पीठ और पैर में चोटें आईं।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रतनपुर में अपराध दर्ज कर तत्काल टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों — विकास उर्फ़ विक्कू रावत और हिरेन्द्र कुमार कश्यप — को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
रतनपुर पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Letest posts

Latest