बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और आमजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार गश्त और निगरानी के दौरान प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने संभावित अपराधों को रोकने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई के तहत दोनों आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
आरोपियों के नाम —
1️⃣ राकेश पाण्डेय पिता राजेश पाण्डेय, उम्र 25 वर्ष, निवासी बॉम्बे आवासपारा, छोटी कोनी थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
2️⃣ प्रकाश ध्रुव पिता दीपक ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी बॉम्बे आवासपारा, छोटी कोनी थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित माहौल में अपनी दैनिक गतिविधियाँ कर सकें। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें।