Explore

Search

January 25, 2026 10:34 pm

RECENT POSTS

रतनपुर में 4 जनवरी को होगा विशाल हिंदू सम्मेलन, संत आचार्य राकेश देंगे प्रवचन

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में सनातनी समाज के संयुक्त तत्वावधान में 4 जनवरी को एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम माँ महामाया बस्ती स्थित शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।
आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन में विभिन्न समाजों के श्रद्धालु एवं युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम में प्रखर हिंदुत्ववादी एवं युवा तेजस्वी संत आचार्य राकेश जी का विशेष प्रवचन होगा। संत आचार्य राकेश जी के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में धार्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक एकता और सनातन परंपराओं के संरक्षण का संदेश देना है। साथ ही युवाओं को धर्म, राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी भूमिका समझाने का प्रयास किया जाएगा।
समस्त सनातनी समाज, रतनपुर ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर दर्शन-लाभ लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Letest posts

Latest