Explore

Search

January 25, 2026 10:33 pm

RECENT POSTS

सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक — अभिभावक शिक्षक सम्मेलन में दिखा उत्साह

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में 5 जनवरी 2026 को अभिभावक–शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 53 अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की। इस दौरान सभी कक्षाचार्यों और विषय शिक्षकों ने अपने-अपने कक्षाओं की शैक्षिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को प्रदान की।

अभिभावकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास और विद्यालय की भूमिका को निकट से समझते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सामूहिक चर्चा सत्र में अभिभावकों को मकर संक्रांति, शिशु नगरी और विद्यारंभ संस्कार जैसे आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अधिकांश माताओं ने शिशु नगरी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, बिलासपुर विभाग के प्रभारी श्री वैभव पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसे सभी ने प्रेरक बताया। अभिभावकों ने सुझाव दिया कि ऐसे सम्मेलन प्रत्येक माह आयोजित किए जाएं, जिस पर सभी की सहमति बनी।विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने अभिभावकों को सभी कक्षाओं का निरीक्षण करवाया और प्रोजेक्टर के माध्यम से यह बताया कि बच्चों को आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा किस प्रकार दी जा रही है। खेल व अन्य गतिविधियों के प्रति भी अभिभावकों ने रुचि दिखाई। अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा के दौरान अभिभावकों ने उत्तर पुस्तिकाएँ देखकर उपयोगी सुझाव दिए।

इस अवसर पर श्रीमती मणी फान्से, माधुरी बैसवाडे, दामिनी श्रीवास, संगीता धीवर, मानसी कश्यप, राजेश्वरी कश्यप, विकास कश्यप, ऋतुराज पटेल, याचना शर्मा, पूर्णिमा धीवर, दुर्गा कहरा, यशवंत, लीना दुबे, ज्योति कुमार साहू, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती गायत्री निर्मलकर, श्रीमती माया राही, सविता कांछी, श्रीमती कमोदनी कुंभकार, रोशनी गुप्ता, दक्ष देवी कहरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Letest posts

Latest